Thursday, 22 September 2022

वृंदावन में खुलेगा दिल्ली का मशहूर मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर

सालों से राजधानी दिल्ली के मरीजों के लिए विश्वास का नाम बन चुका मदर्स लैप सेंटर अब अपने शहर वृंदावन  में भी खुलने जा रहा है। सुनरख इलाके में जल्द ही खुलने जा रहे मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में तमाम आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। आने वाले दिनों में इस सेंटर में नवजात बच्चों और प्रसूति विभाग की सभी आधुनिक सेवाएं आपको एक ही छत के नींचे प्राप्त हो सकेंगी। इसके साथ ही वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर की डायरेक्टर डॉक्टर शोभा गुप्ता के अनुभवी परामर्श का लाभ भी वृंदावन के मरीजों को मिल सकेगा।

मदर केयर और चाइल्ड हेल्थ

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर का काम शुरू किया जा चुका है। यह कुछ ही महीनों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा। मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में स्त्री रोग से संबंधित सभी बीमारियां जैसे ओवरी सिस्ट, पेल्विक पेन, एंडोमेट्रियोसिस, यूरिनरी फाइब्रॉयड, पॉलिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम पीसीओएस, एक्ने असमान्य हेयर ग्रोथ, जेनेटल ट्रैक्ट इंफेक्शन, वजाइनल स्किन डिसॉडर, बांझपन से जुड़ी समस्यायें, सभी तरह की इंफर्टिलिटी जाचें, ओवल्यूशन इंडक्शन आदि जैसी समस्याओं का इलाज कुशल विशेषज्ञों की देख-रेख में किया जाएगा। इसके साथ ही नवजात बच्चों और प्रसूति विभाग की सभी आधुनिक सेवाएं आपको एक ही छत के नींचे प्राप्त हो सकेंगी।

बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें

सेंटर के बारे में बात करते हुए मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर की डायरेक्टर

शोभा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सेंटर में अभी भी हर साल हजारों मरीज आगरा, मथुरा, वृंदावन और आस-पास कि क्षेत्र से आते हैं। यह सभी मरीजों के हम पर भरोसे का ही नतीजा है कि हम दिल्ली से बाहर इस सेंटर के बारे में विचार कर पाए। जल्द ही हम सुनरख, वृंदावन में इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। मदर्स लैप, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर आपको बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि हम लोगों को बेहतर और उचित मार्गदर्शन दे पाएं।

आईवीएफ के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें इस नंबर पे कॉल कर सकते है +91 9205268976 और अपॉइंटमेंट ले कर मिलने आ सकते है। मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर एक दशक पुराना केंद्र है, जिसमें अनुभवी और योग्य डॉक्टर आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। आप हमें फेसबुक पे भी फॉलो कर सकते है और वेबसाइट पे भी बाकी जानकारी उपलभ्द कर सकते है।


No comments:

Post a Comment