प्रश्न - मेरी उम्र 25 वर्ष है मुझे पीरिएड में असहनीय दर्द होता है। क्या दर्द निवारक खानी चाहिए।

वैसे तो हमे रोज व्यायाम करना चाहिए लेकिन इन दिनों में महिलाएं दर्द के चलते व्यायाम नहीं करती हैं। यह बिल्कुल गलत है। रक्त प्रवाह को अच्छा रखने के लिए और दर्द को दूर रखने के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए। कई बार हार्मोन की समस्या से भी ऐसी दिक्कतें आती हैं। अगर लगातार दर्द बना रहता है तो बिना देर किए किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
प्रश्न - मेरा नाम प्रीतो है, एक बच्चे के बाद
कॉपर टी लगवाना चाह रही हूं, कब लगेगा
उत्तर - कॉपर टी एक कारगर गर्भ निरोधक है। यह युटेरस में शुक्राणु और अंडाणु को मिलने नहीं देता है और इस कारण गर्भ नहीं ठहरता। यह बच्चों में सही अंतर रखने का सटीक उपाय है, जिसे सुविधानुसार हटाया भी जा सकता है। इसे अनुभवी मेडिकल पर्सन द्वारा ही लगाया जाना चाहिए। काॅपर टी लगवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे डिलीवरी के दो दिन बाद से चार हफ्ते तक अगर डिलीवरी या अबॉर्शन के बाद इन्फेक्शन हो तो, पीरियड्स के अलावा भी ब्लीडिंग हो या महिला गर्भवती हो, या फिर युटेरस या सर्विक्स का कैंसर हो।
इसके साथ-साथ अगर यौन संक्रमण का रिस्क हो तो भी काॅपर टी लगवाने से पहले इसका इलाज जरूरी हो जाता है। कोई भी महिला जो बच्चों में अंतर रखना चाहती है उसको मासिक धर्म के बाद 5 से 7 दिन के बीच मल्टी लोड लगवाया जाता है। काॅपर टी लगवाने से पहले आप किसी अच्छी स्त्री रोग विशेषज्ञ से जांच अवश्य करा लें।
प्रष्न - मेरी उम्र ३० साल है और मेरे पति की उम्र ३३ साल है हम दोनों ही हेल्थी है परंतु हमे हेल्थ की कोई समस्या नही है पिछले डेढ़ साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे है और मेरी मेंसुरेशन साइकिल भी सामान्य है कृपया मेरा मार्गदर्शन करे।
उत्तर - कभी कभी परेशानी बच्चे के जन्म से दिखाई देती है फिर भी आप दोनों को एक बार स्त्रीरोग विशेषज्ञ को दिखा लेना चाहिए और अपने अण्डोत्सर्ग दिनों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए उन दिनों आप अपने पति के साथ यौन संबंध बनाए । एक बार अपने पति का भी टेस्ट जरूर करा ले।