Thursday 8 August 2019

कुछ आपके सवाल हमारे जवाब

प्रश्न - मेरी उम्र 25 वर्ष है मुझे पीरिएड में असहनीय दर्द होता है। क्या दर्द निवारक खानी चाहिए।

उत्तर - दर्द निवारक दवाएं सीधे किडनी पर प्रभाव डालती हैं जो कि सही नहीं है। दरहसल आजकल की बदलती जीवनशैली और खानपान में बदलाव की वजह से पीरियड्स के दिनों में बहुत अधिक दर्द की समस्या होना बेहद आम बात हो गयी है। संतुलित आहार और व्यायाम की कमी के चलते शरीर में सहन करने की शक्ति नहीं रहती है, जिससे दर्द का अनुभव ज्यादा होता है, इसके साथ-साथ कई बार पीरियट्स के दौरान फ्लो ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है, जिस कारण महिलाओं को अधिक दर्द होता है

वैसे तो हमे रोज व्यायाम करना चाहिए लेकिन इन दिनों में महिलाएं दर्द के चलते व्यायाम नहीं करती हैं। यह बिल्कुल गलत है। रक्त प्रवाह को अच्छा रखने के लिए और दर्द को दूर रखने के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए। कई बार हार्मोन की समस्या से भी ऐसी दिक्कतें आती हैं। अगर लगातार दर्द बना रहता है तो बिना देर किए किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

प्रश्न - मेरा नाम प्रीतो है, एक बच्चे के बाद

Friday 2 August 2019

आईवीएफ सफलता के लिए कैसे करे सही सेंटर का चुनाव

नव विवाहित जोड़े के साथ परिवार के सभी लोग घर में नन्हें कदमों की आहट सुनने को बेताब रहते हैं, परिवार
को पूरा करने के लिए काफी प्लानिंग भी की जाती है लेकिन प्राकृतिक रूप गर्भधारण नहीं होने पर सभी तनाव में रहने लगते हैं।  ऐसे दम्पतियों के लिए आईवीएफ तकनीक वरदान साबित हुई है इस तकनीक से जटिल समस्याओं में भी दम्पतियों ने संतान सुख प्राप्त किया है । जो दम्पती आईवीएफ तकनीक अपनाना चाहते हैं उनके सामने एक बड़ी समस्या है आईवीएफ सेंटर का चयन ।
समय के साथ आईवीएफ सेंटर्स भी काफी संख्या में खुल रहे हैं ऐसे में दम्पती तय नहीं कर पाते हैं कि किस सेंटर में आईवीएफ करवाया जाए ? किस सेंटर में सफलता मिलेगी ? कई दम्पतियों  को सफलता इसलिए भी नहीं मिल पाती है कि वे जानकारी के अभाव में गलत सेंटर का चयन कर लेते हैं।  

टेस्ट ट्यूब बेबी (आईवीएफ) की सफलता के लिए  कैसे करें सही सेंटर का चुनाव
दम्पती के लिए आईवीएफ ईलाज की तरफ सकारात्मक रूख रखते हुए कदम बढ़ाते हैं ऐसे में उन्हें सफलता