Pages

Sunday, 26 June 2022

Prepare yourself for IVF treatment with Mother’s Lap IVF Centre

In-vitro fertilization is a well-known term in today’s society. This was previously referred to as a “test-tube baby.” In vitro fertilization (IVF) is a complex, time-consuming, and expensive treatment that allows infertile couples to become parents. A successful IVF requires multiple steps to be followed throughout the procedure. And you as an intended parent, also need to get prepared physically, emotionally, and financially as well.  Today we will learn to keep a few things in mind while prepping for the procedure.

How can you start preparing for the IVF procedure with the best IVF doctors in New Delhi?

You can prep your body in a few simple steps as mentioned below:

Monday, 13 June 2022

ना हो निराश मदर्स लैप है आपके साथ

मातृत्व का अहसास किसी भी हाल में जुबान से बयां नहीं किया जा सकता। मां बननें का सपना हर एक शादीशुदा महिला देखती है। व्यस्तम जीवनशैली और महिलाओं के कामकाजी होने या बांझपन के चलते भी महिलाओं के लिए संतान सुख अब परेशानियों को सबब नहीं रहा। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है जिसमें महिलाओं मंे कृतिम गर्भाधान किया जाता है।

यह तकनीक महिलओं के लिए वरदान साबित हुई है। बीते दशक में इस तकनीक के प्रयोग बेहद बढ गया है। भागदौड और तनाव भरी जिंदगी में बांझपन और किराए की कोख यानी सरोगेट मदर्स का चलन भी बढा है। बहुत से महिलाएं ओवम यानी अंडाणु न बननाए गर्भाशय का कमजोर होनाए थ्रेटंड एबरेशन और हेबिचुअल मिसकेरिज जैसे मामलों के कारण मां नही बन पातीं थी।

महिलाओं में 30 के बाद और पुरूषों में 35 वर्ष के बाद प्रजनन क्षमता कम होने लगती है। आयु बढने के साथ ही महिलाओं में डिम्ब ग्रंथियों से स्त्री बीज कम संख्या में उत्सर्जित होने लगते हैं और वे आसानी से निषेचित नहीं होते हैं। साथ ही जीन